UP News : दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या!

0
188
UP News : दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या!

नोएडा(UP News) : नोएडा में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी है. मृतका के भाई की शिकायत पुलिस ने पति, ससुर, सास, ननद और दो जेठ के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें :-भिलाई में बड़ा हादसा : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बता दें कि दिल्ली की रहने वाली करिश्मा की शादी 4 दिसंबर 2022 को खेड़ा चौगानपुर निवासी विकास के साथ हुई थी. करिश्मा के भाई दीपक का कहना है कि शादी में गाड़ी के साथ 11 लाख रुपये और सोना समेत अन्य कीमती सामान दहेज में दिया गया था. इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं थे. उनकी मांग फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपयों की थी. इस बीच करिश्मा को बेटी हो गई. जिसकी वजह से ससुराल वाले उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे.

इसे भी पढ़ें :-Big News: पं. प्रदीप मिश्रा के सिर में लगी गंभीर चोट, डॉक्टर ने दी कथा न करने की सलाह…

करिश्मा के परिवारवालों ने कई बार गांव में आकर समाज के लोगों को बुलाकर पंचायत की. मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया. इसके लिए 10 लाख रुपये करिश्मा के ससुराल वालों को दिए गए, लेकिन उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here