UP: दो भैंसे हुई चोरी, पता लगाने में जुटी तीन थानों की पुलिस…

0
736

यूपी के शाहजहांपुर में इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस चोरी का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भैंस चोरों का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. उधर, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

दरअसल थाना सिधौली क्षेत्र के नियामतपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव का आवास है. 25 जनवरी की रात वो शादी समारोह में गई हुई थीं. रात में तमंचा लेकर आए चोरों ने खुद को पुलिस बताकर उनके नौकर को बंधक बना लिया था और दो भैंसों को पिकअप से ले गए थे.

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. मामला सत्तापक्ष से जुड़ा होने के चलते भैंस चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तीन थानों की पुलिस को लगा दिया. इसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने निगोही थाना क्षेत्र से फईम उर्फ भोंदा को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए फईम ने भैंस चोरी की बात कबूल की है. उसने पुलिस को बताया कि कई गांव में भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. इस मामले में एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई का कहना है कि थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का मामला आया था. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here