spot_img
HomeBreakingUP : ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर...

UP : ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसला,मौत

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में हाईवे के ओवर ब्रिज पर मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दरअसल, यह मामला गुरुवार को गांव लाखनौर स्थित सहारनपुर बाईपास हाईवे के ओवर ब्रिज का है। बताया जाता है कि औरंगजेबपुर गांव के रहने वाले मुजीब (23) अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ सहारनपुर बाइपास हाईवे के ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेने पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें :-केंद्र की सरकार और धनबल के अहंकार में डूबे भाजपाईयों के घमंड को चकनाचूर करने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है – कांग्रेस

दोनों भाई मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। इसी बीच मुजीब ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से में चढ़कर सेल्फी लेने की चाहत में ऊपर जाने लगा।

मौसेरे भाई का कहना है कि उसने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। सेल्फी लेने के दौरान मुजीब का पैर ओवर ब्रिज की सतह से फिसल गया और वह करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा। अन्य स्थानीय लोग दौड़ कर आए और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें :-CG News : वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी

थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img