Urvashi Rautela: ऋषभ पंत की स्पीडी रिकवरी के लिए ‘मैं प्रार्थना कर रही हूं’

0
316

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हाल ही में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद से ही ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल किया जा रहा था, हालांकि अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां हमेशा बनी रहती हैं।

ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी वायरल हुआ था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मैं प्रार्थना कर रही हूं’। अब उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसके बाद एक बार भी पूरे इंटरनेट पर उन्ही के चर्चे हैं। जिस अस्पताल में ऋषभ पंत को भर्ती किया गया है। उर्वशी रौतेला ने इंटरनेट पर इसी अस्पताल की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं।

ऋषभ पंत के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती होने के बाद, उर्वशी ने इसी अस्पताल के फ्रंट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोर पर पोस्ट की है। इसके बाद सोशल मीडिया के लगभग सभी मीम्स पेज पर उर्वशी और ऋषभ पंत के ही मीम वायरल हो रहे हैं, जिनको देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। इससे पहले उर्वशी रौतेला की मां ने भी ऋषभ पंत के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उन्होंने लिखा, ‘अफवाह फैलाना एक अलग बात है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना अलग है। सिद्ध बाबा आप पर विशेष कृपा बनाए रखें। ऋषभ पंत की स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।’

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग धड़ल्ले से इन मीम्स को शेयर कर रहे हैं। इस बीच कई लोग उर्वशी को बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इतने गंभीर वक्त में भी पब्लिसिटी के लिए इस तरह की हरकतें करना बिलकुल सही नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here