US : हवाई राज्य के जंगलों में लगी भीषण आग…93 लोगों की मौत

0
261
US : हवाई राज्य के जंगलों में लगी भीषण आग...93 लोगों की मौत

US : अमेरिका के हवाई राज्य के जंगलों में लगी आग की वजह से 93 लोगों की मौत हो चुकी है। ये अमेरिका के जंगलों में लगी पिछले 100 साल की सबसे भयानक आग है। हवाई के गवर्नर जॉश ग्रीन ने आशंका जताई है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। CNN के मुताबिक, गवर्नर ने बताया कि आग की वजह से हवाई में 49.77 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।

माउई और लहायना जैसे शहरों में करीब 2 हजार से ज्यादा बिल्डिंग्स जल चुकी हैं। गवर्नर ग्रीन के मुताबिक, हर दिन करीब 15 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। वहीं जो लोग अब वापस लौट रहे हैं वो अपने जले हुए घरों को देखकर सदमे में हैं। हवाई के कहुलुई एयरपोर्ट के एक रनवे को राहत सामग्री के लिए रिजर्व कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :-लोकसभा निलंबन पर Adhir Ranjan बोले- विपक्ष की आवाज दबा नहीं पाएगी सरकार

CNN के मुताबिक, अधिकारियों और रेस्क्यू वर्कर्स ने माउई में 85% आग पर काबू पा लिया है। वहीं लहायवा में पुलेहु के जंगलों में लगी आग भी 80% तक बुझाई जा चुकी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, जंगलों की आग शहर के पेड़ों की जड़ों तक पहुंच चुकी है। हेलिकॉप्टरों से आग बुझाने के लिए पानी फेंके जाने के बावजुद जमीन के नीचे पेड़ों की जड़ें जल रही हैं, जिससे आग के फिर से फैलने का खतरा है।

इससे पहले कैलिफोर्निया में 2018 में लगी कैंप फायर की वजह से 85 लोगों की मौत हुई थी। इसमें करीब 18 हजार घर, बिल्डिंग्स और ऑफिस जल गए थे। आग की वजह से 1.53 लाख एकड़ का एरिया जल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here