वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 5 नवंबर यानी आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानें में डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस से बहुत आगे दिख रहे हैं. ट्रंप फिलहाल 200 सीटों से ज्यादा पर आगे चल रहे हैं.
रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं. नतीजों के लिए लंबी रात तक इंतजार करना पड़ सकता है. नतीजे सामने आ रहे हैं, अमेरिकी मीडिया ने प्रमुख राज्यों में अब तक ट्रंप की जीत का अनुमान लगाया है.
बता दें कि राष्ट्रपति पद जीतने के लिए जादुई संख्या 270 है. नीचे डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जीते गए राज्यों और उनसे संबंधित चुनावी वोटों की संख्या की सूची दी गई है, जो सीएनएन, एसोसिएटेड प्रेस, समाचार एजेंसी एएफपी आदि सहित अमेरिकी मीडिया के अनुमानों पर आधारित है.
ट्रंप ने यूटा और मोंटाना में जीत हासिल की
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को यूटा और मोंटाना दोनों में जीत हासिल की, जिससे उनके खाते में कुल 10 इलेक्टोरल वोट जुड़ गए. यूटा में, ट्रंप ने चर्च ऑफ़ जीसस क्राइस्ट ऑफ़ लैटर-डे सेंट्स के कुछ सदस्यों के मिले-जुले समर्थन के बावजूद राज्य में जीत हासिल की, जो राज्य के 3.4 मिलियन निवासियों में से लगभग आधे हैं.
जबकि ट्रंप की बेबाक शैली ने मॉर्मन समुदाय के कुछ लोगों के बीच चिंताएं पैदा की हैं, यूटा रिपब्लिकन का गढ़ बना हुआ है, जहां 1964 के बाद से कोई भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार जीत नहीं पाया है. मोंटाना में, ट्रंप ने लगातार तीसरे चुनाव में जीत हासिल की, राज्य के चार इलेक्टोरल वोट हासिल किए. 2020 की जनगणना के बाद इस साइकल में राज्य को एक अतिरिक्त इलेक्टोरल वोट मिला, लेकिन एक चुनाव को छोड़कर 1968 से यह रिपब्लिकन के हाथों में मजबूती से बना हुआ है.