संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अभी कुछ ही महीने बचे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की तैयारी में लगी है। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को बदला है।
जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) जिले से मनोज गुप्ता को हटा कर राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव को जिला कांग्रेस गौरेला पेंड्रा मरवाही का अध्यक्ष बनाया है। उत्तम वासुदेव पूर्व में दो बार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वही उत्तम वासुदेव का नाम कोटा विधानसभा से प्रत्याशी के तौर पर भी सामने आ रहा था। लेकिन पार्टी ने अब इन्हे जिला अध्यक्ष की कमान सौंप कर संतुष्ट करना चाहा है।