उत्तर बस्तर कांकेर 02 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी जो शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, विश्वविलय इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेक्नीक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
शिक्षा सत्र् 2022-23 हेतु कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट
http://postmatric-scholarsip.cg.nic.in
पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण 10 फरवरी तक किया जायेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 15 फरवरी निर्धारित की गई है। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।








