Uttar Pradesh: मुलायम सिंह यादव के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक…

0
238

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में मेदांता गुरुग्राम में आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम गणमान्य लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए इसे राजनीतिक जगत की बड़ी क्षति बताया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में किया जा सकता है. अभी तक जो जानकारी मिल रही है, मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को गुरुग्राम मेदांता से सैफई लेकर जाय जाएगा. समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई है कि नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ की बजाय सीधे सैफई ले जाय जाएगा. दिल्ली से सीधे मुलायम के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्ट करते हुए सैफई ले जाय जाएगा.

सैफई में पसरा मातम
जैसे ही नेताजी के निधन की सूचना उनके पैतृक गांव में पहुंची, वहां शोक की लहार फ़ैल गई. ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीकि मीडिया से बातचीत करते हुए भावुक हो गए और रो पड़े. पूरा गांव मुलायम की कोठी की तरफ चल पड़ा है. उधर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. जानकारी के मुताबिक करीब शाम 4 बजे तक उनका पार्थिक शरीर सैफई पहुंच सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here