Uttar Pradesh: भाई ने छोटी बहन की गड़ासे से काटकर हत्या की

0
287
Uttar Pradesh: भाई ने छोटी बहन की गड़ासे से काटकर हत्या की

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग का संदेह होने पर अपनी सगी बहन की कथित तौर पर गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। कर्नलगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मुन्ना उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नारायनपुर पूरे दामोदर गांव निवासी कलीम ने बुधवार देर रात अपनी 16 वर्षीय बहन की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी।

उपाध्याय के मुताबिक, कलीम को शक था कि उसकी बहन का गांव के किसी लड़के से प्रेम प्रसंग है। इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। उपाध्याय के अनुसार, मृतका की मां की तहरीर पर कलीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here