उत्तर प्रदेश : कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या

0
299
उत्तर प्रदेश : कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैसरबाग कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक बच्ची को भी गोली लगी है. वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

यूपी में दो महीने के भीतर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी हत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत के दौरान मीडिया की वेशभूषा में आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें :-सूरजपुर : संसदीय सचिव ने किया केवरा मेन रोड़ से महुआपारा तक सड़क का भूमिपूजन

गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा पर गोली चलाने वाला हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. जीवा बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था. जीवा यूपी के शामली जिले का रहने वाला था. उसके खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज थे. जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी ने 2017 में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल के बैनर पर चुनाव लड़ा था.

उत्तर प्रदेश : कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या

संजीव जीवा को गोली मारने वाले हमलावर की पहचान विजय यादव, पुत्र श्यामा यादव, निवासी केराकत, जिला जौनपुर के रूप में हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने घटना पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ‘अगर सपा कुछ कह देगी तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया.’

यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री बघेल ने प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर की पुण्यतिथि पर किया नमन

लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि संजीव जीवा को गोली लगी है, उसे अस्पताल भेजा गया है. जीवा को कोर्ट परिसर में लाने वाले दो पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं. उन्हें भी हॉस्पिटल भेजा गया है. बच्ची भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. घटना के बारे में आगे अपडेट दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here