बसंतपुर : प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर विराट राइस मिल से धान-भुसा लोड कर उत्तर प्रदेश मुरादा बाद जार ही थी जो फुलिडुमर अंधा मोड़ पे पलट गई बलरामपुर जिले के वाडरफनगर के अंतर्गत फुलिडुमर में ए अंधा मोड़ है जहां बराबर दुर्घटना होती रहती है
जहां महिने में आठ दस गाड़िया दुर्घटना का शिकार होती रहती हैं जिस से मोटर मालिक एवं एंबुलेंस कम्पनी को करोड़ों रू की छाती उठानी पड़ती है शासन तथा प्रशासन को इस मुद्दे पर गहराई से विचार करना चाहिए तथा अंधा मोड़ को सही दिशा देना चाहिए नया जिससे मोटर मलिक तथा इंश्योरेंस कंपनी को हो रहे करोड़ों की छाती होने से बचाया जा सकता है
अगर इस अंधा मोड़ का सुधार नहीं हुआ तो लगातार हो रहे दुर्घटना को नहीं रोका जा सकता है गाड़ि नं h r 55a d 6472है ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित हैं..
बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28