Uttarakhand Assembly By-election: आगामी उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में दिए गए नामों में पार्टी प्रमुख मायावती, आकाश आनंद और अन्य लोगों का नाम शामिल है, ये सभी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
इसी के साथ मायावती के भतीजे आकाश आनंद की फिर से बीएसपी में वापसी मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में मायावती ने उन्हें “immature” बताते हए प्रचार से हटा दिया था. तब उन्हें पार्टी के नेशनल कार्डिनेटर पद से भी हटाया था. मायावती ने ये भी घोषणा की थी कि आकाश अब उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी नहीं रहे. लेकिन अब फिर से आकाश का नाम स्टार प्रचारकों में देने पर वह सुर्खियों में हैं.
इसे भी पढ़ें :-इलाज के लिए भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू करेगा हिन्दुस्तान
उत्तराखंड के उपचुनाव के लिए आकाश आनंद को मायावती के बाद दूसरे नंबर का स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस लिस्ट के आते ही X पर आलोचकों की बाढ़ सी आ गई है. X पर (“आकाश आनंद”) ट्रेंड कर रहा है. आकाश को लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद पार्टी में वापस लेते हुए, मायाती के फैसले का मजाक बनाया जा रहा है.
X यूजर ने लिखा, अब धीरे-धीरे बहन जी आकाश आनंद को मैच्योर कर रही हैं! उत्तराखंड चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं??
अन्य X यूजर ने लिखा, लोकसभा चुनाव हो चुका है. अब आकाश आनंद दो महीने के अंदर परिपक्व हो गये हैं. मायावती ने अपनी गलती सुधार ली है.