Uttarakhand : चमोली में बादल फटा, 7 लोग लापता, इमारतें मलबे में तब्दील

0
396
Uttarakhand : चमोली में बादल फटा, 7 लोग लापता, इमारतें मलबे में तब्दील

Uttarakhand : उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटा है. मूसलाधार बारिश के कारण बादल फटने से कम से कम 7 लोगों के लापता होने की खबर है. बुधवार देर रात अचानक हुई बारिश के कारण नंदा नगर में भारी मलबा आ गया जिससे छह इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. मलबा हटाने और राहत कार्यों में मदद के लिए जेसीबी मशीनें और अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं..

मलबे से दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया जबकि अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद खोज एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में चमोली में और भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटने के बाद कई निवासी अभी भी अपने घरों में फंसे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :-वन मंत्री केदार कश्यप ने आज ट्रिपल आईटी परिसर नवा रायपुर में किया वृक्षारोपण

अधिकारियों ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए जमीनी स्तर पर टीमें तैनात कर दी हैं हालांकि आगे भी भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है.यह घटना देहरादून के सहस्त्रधारा में चार दिन पहले हुए भयानक बादल फटने के बाद हुई जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी. उस आपदा में सड़कें बह गईं, दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए, और दो बड़े पुल नष्ट हो गए थे. इस दौरान, देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ.

सहस्त्रधारा में बादल फटने और भारी बारिश से तमसा नदी में उफान आ गया जिसके कारण मंदिर परिसर में पानी भर गया. मंदिर परिसर में कई फीट तक रेत और मलबा घुस गया जिससे शिवलिंग डूब गया और दीवारों में गहरी दरारें पड़ गईं.

इसे भी पढ़ें :-केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रायपुर में भगवान जगन्नाथ का किया दर्शन

स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, पौड़ीगढ़ और चमोली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. निवासियों को 20 सितंबर तक अत्यधिक भारी वर्षा, भूस्खलन, बुनियादी ढांचे के ढहने और बढ़ती मौतों की संभावना के बारे में आगाह किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here