spot_img
HomeBreakingUttarkashi : सिलक्यारा टनल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे...

Uttarkashi : सिलक्यारा टनल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे 40 मजदूर…बचाव अभियान जारी

नई दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा टनल के 40 मजदूर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. अभी भी बचाव अभियान जारी है. मगर अब इसमें नई अड़चन देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे-जैसे मलबा हटाया जा रहा है, ऊपर से मलबा दोबरा गिर रहा है. ऐसे में अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :-West Bengal : TMC नेता सैफुद्दीन लश्कर की गोली मारकर हत्या..आक्रोशित भीड़ ने हमलावरों को पीटा,एक की मौत

वहीँ, इस हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. मजदूरों को निकालने के लिए 3 प्लॉन ए,बी,सी पर काम जारी है. अभी तक सारा काम मैनुअल हो रहा है, इस वजह से थोड़ा वक्त लगने वाला है. सीएम ने कहा कि टनल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन को पहुंचाने का प्रयास हो रहा है. सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-सलमान खान के फिल्म Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान जले पटाखे, अभिनेता ने प्रशंसकों से की खतरे से दूर रहने की अपील

दरअसल, इस टनल के बनकर चारधाम यात्रा को आसान बनाने की कोशिश हो रही है. बर्फबारी की वजह से सर्दियों में हाईवे बंद हो जाते हैं. इसके कारण कई क्षेत्रों से संपर्क कट जाता है. इस समस्या को देखते हुए सरकार ने डबल लेन सुरंग बनाने का निर्णय लिया है. यह टनल यमुनोत्री हाईवे पर पर तैयार हो रहा है. इसमें 1383 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम की दूरी करीब 125 किमी है. सुरंग बनने से चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर 26 किलोमीटर तक होने वाला है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img