मुंबई: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. वैशाली को जानने वाले और इंडस्ट्री के कलाकार उनकी मौत के सदमें से अब तक उबर नहीं पाए हैं. उनके करीबी और परिवार वालों की आंखें अब तक नम हैं. अब वैशाली की मौत को लेकर उनके दोस्त निशांत मल्कानी ने कई बड़े खुलासे किए.
वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को अपनी जान दे दी थी. अब वैशाली के को-एक्टर और दोस्त निशांत मल्कानी ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वैशाली ठक्कर काफी समय से डिप्रेशन में थी इसके लिए वे साइकेट्रिस्ट से मेडिकल हेल्प ले रहीं थीं. निशांत ने बताया कि राहुल वैशाली को मूव ऑन नहीं करने दे रहा था जिसकी वजह से वे डिप्रेशन में थी और इसी के लिए वे साइकेट्रिस्ट की मदद ले रही थी.