होरी जैसवाल
रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय इतिहास विभाग एवं आई क्यू ए सी द्वारा
प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्ग दर्शन में विभागीय कैलेंडर अंतर्गत वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस का आयोजन किया गया.
आयोजन के मुख्य
वक्ता छत्तीसगढ़के जाने माने इतिहासविद् डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में नारायणसिंह के जन्म से लेकर सोनाखान के ज़मींदार बनने एवं 1857 की क्रांति में क्षेत्रिय विद्रोह का प्रतिनिधित्व करते हुए सोनाखान विद्रोह के द्वारा ब्रिटिश हुकूमत की नींद हराम करने की जानकारी छात्राओं को देते हुए उनकी बलिदान की गाथा का भी जिक्र किया. उन्हीं के स्मृति में जयस्तंभ चौक एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नया रायपुर का निर्माण किया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ सरिता दुबे ने व आभार प्रदर्शन
नितिन पांडे ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शोधार्थी व छात्रायें उपस्थित थीं .