spot_img
HomeUncategorizedविश्व हिंदू परिषद : मेघालय में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

विश्व हिंदू परिषद : मेघालय में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

मेघालय : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) पूर्वोत्तर में मेघालय में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि मेघालय में जिस तरह की हिंसा हुई है, वह केवल राज्य या केंद्र सरकार के लिए ही चिंता का विषय नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।

मिलिंद ने मेघालय की राजधानी शिलांग में 28 अक्तूबर को हुई हिंसा की निंदा की है। उल्लेखनीय है कि फेडरेशन ऑफ खासी, जयंतिया और गारो पीपल के द्वारा कथित बेरोजगारी के विरोध में निकाला गया प्रदर्शन हिंसक हो गया था।

आदिवासी आरक्षण के नाम से भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें-कांग्रेस

मिलिंद ने कहा, यह मेघालय सरकार या केंद्र सरकार के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण देश के लिए चिंता का विषय है। मिलिंद परांडे ने सरकार से मांग की है कि हिंसा व अलगाववादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई कर राज्य के निरपराध व शांतिपूर्ण हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए, जो ऐसे लोगों को बढ़ावा देते हैं।

परांडे ने कहा कि अनियंत्रित हिंसा करने के अलावा उन्मादी भीड़ द्वारा जिस प्रकार के राजनीतिक व राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए, उससे स्पष्ट होता है कि इस कथित आंदोलन के पीछे किन शक्तियों की प्रेरणा है। ऐसा लगता है कि मेघालय और भारत का हताश विपक्ष मेघालय के युवाओं के एक वर्ग को भ्रमित कर हिंसा के मार्ग पर जाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img