नई दिल्ली :नए संसद भवन पर पहली बार रविवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Dhankhar) संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी उपस्थित रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे।
इसे भी पढ़ें :-CM Baghel ने स्वर्गीय वामनराव लाखे की जयंती पर उन्हें किया याद
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। उससे पहले रविवार को नए संसद भवन पर धनखड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से नई इमारत में शिफ्ट होगी। नए भवन में इसी दिन से कामकाज का श्रीगणेश हो जाएगा। विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन के कामकाज भी यही होंगे।