विधानसभा निर्वाचन 2023’ : ’मतदाता सूची का प्रारभिक प्रकाशन 02 अगस्त को

0
195
विधानसभा निर्वाचन 2023’ : ’मतदाता सूची का प्रारभिक प्रकाशन 02 अगस्त को

कोरिया 30 जुलाई 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 कि तैयारियों के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01अक्टूबर 2023 के संदर्भ में तिथियां निर्धारित की गई हैं। एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 02 अगस्त को किया जाना है।

दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 02 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित की गई है तथा मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों के आयोजन हेतु 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होनें बताया कि दिनांक 02 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर मतदाता सूची का संबंधित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा बूथ लेवल एवं ग्राम स्तर पर निर्वाचक नामावली के सभी संबंधित भार्गों का वाचन किया जायेगा

नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधितों भार्गों की नामावली का वाचन संबंधित वार्ड/मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा, विधानसभा स्तर पर हायर सेकेण्ड्री स्कूल/महाविद्यालयों में विशेष कार्यकम का आयोजन कर, नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सुची में जोड़े जाने एवं पुनारीक्षण संबंधी प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जायेगा, प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 02 अगस्त 2023 हेतु निम्नांकित गतिविधियों को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।

इसी तरह ग्राम पंचायत द्वारा सभी गांव में कोटवारों द्वारा मुनादी कराया जायेगा, बी.एल,ओ. स्तर पर चौक चौराहे पर दिवार लेखन, मतदान केन्द्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम, पारा, टोला, मोहल्ला में बी.एल.ओ. के द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत कार्यकर्ताओं के साथ जन जागरूकता रैली निकाल कर अवगत कराया जायेगा।

इसके साथ नामावली के अंतिम प्रकाशन दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत, बी.एल.ओ.स्तर व विकासखण्ड के प्रत्येक बाजार डॉट में मुनादी/एनाउसंमेंट कराकर अंतिम प्रकाशन हेतु जानकारी अवगत कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here