Vietnam : हनोई में एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत

0
254
Vietnam : हनोई में एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत

Vietnam: वियतनाम की राजधानी हनोई के एक छोटे अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार आधी रात को आग लग जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया ने बताया कि अपार्टमेंट मध्य हनोई की जिस गली में स्थित है,

उसकी चौड़ाई मात्र दो मीटर है जिसके कारण दमकल वाहन वहां तक नहीं पहुंच सके और अग्निशमन कर्मियों नेपाइपों का उपयोग करके अंततः आग को काबू किया। आधिकारिक ‘वियतनाम न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि आग रात लगभग साढ़े बारह बजे लगी और इसके साथ कई विस्फोट भी हुए जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : छठे चरण का वोटिंग संपन्न, 58 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान

अपार्टमेंट के पास में रहने वाले गुयेन थान ट्रुंग ने कहा कि वह सो रहे थे तभी उन्हें विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि वे और अन्य लोग एक सीढ़ी लेकर आए ताकि खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा सके। सरकारी मीडिया ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय इमारत में 24 लोग थे जिनमें से इमारत के मालिक के परिवार के सात सदस्य और 17 किराएदार थे।

उसने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और उनका ‘हनोई ट्रांसपोर्ट’ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, आग इमारत के सामने उस छोटे से आंगन में लगी, जिसका इस्तेमाल ‘इलेक्ट्रिक बाइक’ की बिक्री और मरम्मत के लिए गराज के रूप में किया जाता था।

इसे भी पढ़ें :-Mumbai : अस्पताल परिसर में घुसी तेज रफ्तार कार, चपेट में आकर 1 महिला की मौत, जांच जारी

ट्रुंग ने बताया कि लोग रात में वहां अक्सर अपनी मोटरसाइकिल की बैटरी चार्ज करते थे। प्राधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 1,962 अमेरिकी डॉलर और घायलों को 1,177 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। हनोई में पिछले साल सितंबर में भी इसी तरह की परिस्थितियों में आग लगने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी शहर की संकरी गलियों के कारण बचाव अभियान बाधित हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here