Ujjain: पत्नी अनुष्का के साथ महाकाल के दरबार में लगाई विराट कोहली ने हाजिरी…

0
311

Ujjain: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है. अब भारतीय टीम के पास अहमदाबाद टेस्ट मैच को जीत करके फाइनल में आसानी से पहुंचने का मौका होगा.

तीसरे टेस्ट में हार के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का के साथ उज्जैन पहुंचे. विराट और अनुष्का ने शनिवार सुबह महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. विराट और अनुष्का ने भस्म आरती में भी भाग लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

34 साल के विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीनों टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे हैं. देखा जाए तो नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. यानी कि भारतीय फैन्स को तीन साल से भी ज्यादा समय से उनके टेस्ट शतक का इंतजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here