Virat Kohli: बेंगलुरू में पहली ‘वन8 रन’ को हरी झंडी दिखायेंगे

0
388

बेंगलुरू: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेंगलुरू में 26 मार्च को पहली ‘वन8 रन’ को हरी झंडी दिखायेंगे। कोहली की वन8 कंपनी द्वारा शुरू की गई इस दौड़ में तीन प्रतिस्पर्धी वर्ग (पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 18 किलोमीटर) होंगे।
फिटनेस को लेकर अपने जुनून के लिये मशहूर कोहली का लक्ष्य भारत के धावकों को प्रेरित करना है । इस दौड़ में कोई भी हिस्सा ले सकता है।

कोहली ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘ फिटनेस और बेंगलुरू की मेरे दिल में खास जगह है। बेंगलुरू में वन8 रन की शुरूआत करके शहर के लोगों को हमारे साथ जुड़ने का एक मौका दे रहा हूं। इसके साथ ही इससे उदीयमान धावकों को तैयार करने में मदद भी मिलेगी। उम्मीद है कि यह दौड़ फिटनेस का संदेश देगी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here