नई दिल्ली : वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को राज्यसभा ने भी पारित कर दिया है. बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 95. अब इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा.
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को राज्यसभा ने भी हरी झंडी दे दी है. सभापति जगदीप धनखड़ के अनुसार, विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े और विपक्ष में 95 वोट पड़े. विपक्षी सदस्यों की ओर से सुझाए गए सभी संशोधन सदन ने खारिज कर दिए. गुरुवार-शुक्रवार की रात वोटिंग से पहले, उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘मुझे वोट करने की दूर-दूर तक जरूरत नहीं है.’
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें किया नमन
दरअसल विपक्ष के कुछ सदस्य उन्हें आसन पर बैठा देख हैरान हुए. तब सभापति ने उन्हें बताया कि उन्हें भी बिल पर वोट डालने का अधिकार है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पहले से लोकसभा से पारित हो चुका है. अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. उनका अनुमोदन मिलते ही यह बिल कानून की शक्ल ले लेगा.
इससे पहले, राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 22 मेंबर होंगे. एक्स ऑफिशियो मेंबर को मिला कर 4 से ज्यादा गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे. वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम नहीं होंगे. यह साफ तौर पर बताया जा चुका है.’ उन्होंने कहा, ‘वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और वैधानिक निकाय में केवल मुसलमानों को ही क्यों शामिल किया जाना चाहिए? अगर हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई विवाद है, तो उस विवाद का समाधान कैसे होगा?’
इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
जब बीजेपी की ओर से डॉ. सुधांशु त्रिवेदी बोलने खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. त्रिवेदी के कई वक्तव्यों के विरोध में नारेबाजी हुई. कांग्रेस के जयराम रमेश ने खड़े होकर आपत्ति जताई तो बचाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद उतर गए. शाह ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और RJD के मनोज झा की टिप्पणियों का भी करारा जवाब दिया.