Walkathon 2023: कल सुबह 6 बजे से दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर, वाकेथॉन में शामिल होने कलेक्टर ने की अपील…

0
337
Walkathon 2023: कल सुबह 6 बजे से दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर, वाकेथॉन में शामिल होने कलेक्टर ने की अपील...
Walkathon 2023: कल सुबह 6 बजे से दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर, वाकेथॉन में शामिल होने कलेक्टर ने की अपील...

रायपुर: राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने कल 26 अगस्त को मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथॉन का आयोजन किया जा रहा है। वाकेथॉन के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने प्रेरित किया जाएगा।

दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही इस वाकेथॉन में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह वाकेथॉन 26 अगस्त को सबेरे 6 बजे से तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होगी। मरीन ड्राइव से शुरू होर आनंद नगर चौक होते हुए केनाल लिंक रोड से छत्तीसगढ़ क्लब और गांधी चौक होकर वाकेथॉन वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने इस वाकेथॉन में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here