spot_img
Homeबड़ी खबरWeather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी...

Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी…

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश की शुरुआत होगी. मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से भारी बारिश देखने को मिलेगी.

पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में 28, 29 और 30 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम सुहवाना रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 27 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में सुबह के वक्त दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे और दोपहर या शाम तक पूरी तरह से बादलों का डेरा दिखाई देगा.

मौसम विभाग की मानें तो 28 मार्च को नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां दिखाई देंगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.

गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, गाजियाबाद में भी आज आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 28 मार्च को गाजियाबाद में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img