बंगाल : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भयंकर चक्रवात तूफ़ान आया है. भयंकर आंधी, बारिश और ओले गिरे हैं. इस चक्रवात तूफ़ान में घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान पहुंचा है. इससे अब तक चार लोगों की मौत की खबर है. जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :-सीएम की पत्नी सुनीता ने रामलीला मैदान से केंद्र पर किया वार…कहा-‘केजरीवाल शेर हैं, उन्हें कोई ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएगा’
जलपाईगुड़ी एसपी ने बताया कि चक्रवात की घटना में चार लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं. कई घर गिर गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.








