West Bengal Teacher Recruitment Scam : CBI ने बुधवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपों में स्कूल सेवा आयोग (SSC) के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा और पूर्व अध्यक्ष अशोक साहा को गिरफ्तार किया है।
जानकरी के मुताबिक आपको बता दें इस घोटाले में 23 जुलाई से अब तक पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी, पूर्व मंत्री परेश अधिकारी और MLA मानिक भट्टाचार्य के कुल 11 ठिकानों पर रेड पड़ चुकी है। वहीं, अर्पिता से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के कैश और करोड़ों की ज्वेलरी भी बरामद की गई है। जांच एजेंसी का दावा है कि यह रकम शिक्षक भर्ती घोटाले में कमाए गए हैं।