spot_img
HomeBreakingWest Bengal : TMC नेता सैफुद्दीन लश्कर की गोली मारकर हत्या..आक्रोशित भीड़...

West Bengal : TMC नेता सैफुद्दीन लश्कर की गोली मारकर हत्या..आक्रोशित भीड़ ने हमलावरों को पीटा,एक की मौत

West Bengal : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसक झड़प की जानकारी सामने आई है. दरअसल, राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सैफुद्दीन लश्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित समर्थकों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और उसकी बेदम पिटाई कर दी. इसमें एक आरोपी की मौत हो गई, जबकि दूसरे आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें :-MP Election : BJP की सरकार बनी तो राज्य के लोगों के लिए अयोध्या यात्रा की व्यवस्था करेंगे-शाह

वहीँ जानकारी मिली है कि आक्रोशित भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले भी कर दिया. जिसमें आरोपी के घर भी जल गए हैं. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता सैफुद्दीन लश्कर सुबह नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे. इसी दौरान दो हमलावरों ने गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफुद्दीन लश्कर जयनगर के बामुंगाची में पार्टी के पदाधिकारी थे और उनकी पत्नी पंचायत प्रधान हैं. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पास के दलुआखाली गांव में स्थित हमलावरों के घर पर हमला बोल दिया. लोगों ने दोनों हमलवारों को पीटा. इसमें एक की मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :-मोदी के भाषण में उनका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डर साफ झलक रहा था : शुक्ला

वहीं, दूसरे हमलावर को पुलिस ने बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने गांव में कई घरों को आग के हवाले कर दिया. टीएमसी समर्थकों ने जिन लोगों के घरों में आग लगाई है वे CPI (M) समर्थक हैं. दलुआखाली गांव के लोगों ने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके घरों में आग लगाई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने से भी रोका गया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img