नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार 7वां बजट पेश कर रिकॉर्ड बना दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ा है.
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कई ऐलान किये. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है…’ उन्होंने कहा कि इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है.
बजट में किसे क्या मिला?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि एक चमकदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले सालों में भी ऐसी ही रहेगी. भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है और 4% लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.
FM सीतारमण ने कहा, ‘सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.’
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से रोजगार, कौशल, MSME, मध्यम वर्ग पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है.’
वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीबों को मिलने वाला मुफ्त राशन अगले 5 साल तक मिलता रहेगा.
बजट में आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज देने का ऐलान किया गया है.
पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख नए घर बनाए जाएंगे.
सरकार ने मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम- हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं. राज्य की पूंजी की आवश्यकता को समझते हुए, हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे. चालू वित्त वर्ष में, भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी.’
बजट में बिहार में 3 एक्सप्रेव के लिए फंड का भी ऐलान किया गया है.
बजट में बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में नए एयरपोर्ट का ऐलान किया है. इसके साथ ही बिहार में तीन एक्सप्रेसवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपये और आवंटित किए गए हैं.
पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार एक महीने की सैलरी देगी. यह रकम 15 हजार रुपये तक होगी और तीन किस्तों में दी जाएगी. इसके लिए EPFO में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा.