रायपुर : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं’ वाली टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “यह अरविंद केजरीवाल का पीआर स्टंट है.
इसे भी पढ़ें :-विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन
वह समझ गए हैं कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि कैसी है एक ईमानदार नेता की नहीं बल्कि एक भ्रष्ट नेता की, आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में जानी जाती है, अपने पीआर स्टंट के तहत वह अपनी छवि को बहाल करना चाहते हैं.”
अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफे के ऐलान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जनता अपना फैसला तीन महीने पहले ले चुकी है. दिल्ली की जनता ने फैसला सुना दिया. इनको जीरो करके भेज दिया. फिर कह रहा हूं उनमें जरा सी भी नैतिकता है तो पूर मंत्रीमंडल इस्तीफा दें.
इसे भी पढ़ें :-विशेष लेख : नियद नेल्लानार से जुड़े विकास के तार
दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा देना चाहिए. कोर्ट ने इन्हें सीएम पद से हटा दिया है. वह कार्ड खेलने के माहिर रहे हैं.’
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत है. अरविंद केजरवील के इस्तीफा देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है. उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, ये उनकी मर्जी है, उन्हीं से पूछना चाहिए.