बिहार: मंगलवार को पटना में किसान समागम का कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम के दौरान व्याख्यान दे रहे एक अधिकारी बीच-बीच में अंग्रेजी के वाक्य और शब्दों का उपयोग करते जा रहे थे.. यह देख मंच पर विराजमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने अफसर से कहा..”ई बिहार बा”… अपने देश की भाषा हिंदी बोलने में शर्म आ रही है क्या आप लोगों को..?उन्होंने आगे कहा कि आपको खेती किसानी पर सुझाव देने के लिए बुलाया है, अंग्रेजी में लेक्चर देने के लिए नहीं। इसलिए किसानों की भाषा में हिंदी में बात करिए गिटिर-पिटिर में नहीं..!