संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ के जंगलों में काले भालू बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं। लेकिन अभी तक सफ़ेद भालू बेहद ही विरले नजर आये हैं। इस बीच बुधवार को मरवाही रेंज के झिरनापोड़ी गांव में एक बार फिर सफेद भालू काले भालू के साथ नजर आया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में काले भालू बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं, लेकिन अभी तक सफ़ेद भालू बेहद ही विरले नजर आये हैं। इस बीच बुधवार को एक बार फिर मरवाही रेंज के झिरनापोड़ी गांव में सफेद भालू काले भालू के साथ नजर आया। सफ़ेद भालू दूसरे भालुओं के साथ घूमता और खेलता हुआ दिखाई दिया।
सफेद भालू को दूर से देखकर ग्रामीण रोमांचित हो गए और तत्काल सफेद भालू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।