spot_img
HomeBreakingदिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा मुख्यालय पहुंचे दोनों पर्यवेक्षक

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा मुख्यालय पहुंचे दोनों पर्यवेक्षक

नई दिल्ली। दिल्ली का सीएम कौन होगा? यह सस्पेंस आज खत्म होने जा रहा है. बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है. पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा. इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा.

नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 : शांति, फिटनेस, सामुदायिक भावना और बस्तर की अछूती सुंदरता का उत्सव

दिल्ली विधायक दल के नेता चुनाव प्रक्रिया के पर्यवेक्षक ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में विधायक दल की मीटिंग शुरू हो जाएगी. दिल्ली बीजेपी दफ्तर पर विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सूत्रों की मानें तो विजेंद्र गुप्ता भी

मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं और उनके नाम पर भी चर्चा चल रही है. आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. दिल्ली बीजेपी दफ्तर में विधायक आना शुरू हो गए हैं. आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और कल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा.

इसे भी पढ़ें :-बालोद जिला के विकासखण्ड डौण्डीलोहरा के ग्राम पंचायत सूरेगांव में होगा पुर्नमतदान

दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा, “यह एक सस्पेंस है। विधायक दल फैसला लेगा, जिसे पार्टी का संसदीय बोर्ड मंजूरी देगा. कोई फॉर्मूला नहीं है.” उन्होंने कहा कि इसमें कोई जातिगत फॉर्मूला नहीं है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img