नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मुख्यमंत्री (CM) के पद को लेकर गहन चर्चा जारी है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान को ही राज्य की कमान मिल सकती है. तो वहीं छत्तीसगढ़ में सीएम पद की रेस में गोमती साय का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा अरुण साव, ओपी चौधरी और विष्णु देव साल का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चा में है.
इसे भी पढ़ें :-Breaking: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या…
बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर को मतदान हुए थे जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आए. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में 160 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस पार्टी महज 65 सीटों पर सिमट कर रह गई. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद अब पार्टी के भीतर सीएम पद को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस दौरान कई नामों की चर्चा तेजी से हो रही है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे है.