जिम्मेदार विभाग मौन क्यों कार्रवाई करके छत्तीसगढ़ सरकार को फायदा क्यों नहीं पहुंचा रही?

0
115
जिम्मेदार विभाग मौन क्यों कार्रवाई करके छत्तीसगढ़ सरकार को फायदा क्यों नहीं पहुंचा रही?

बलरामपुर : जिम्मेदार विभाग मौन क्यों कार्रवाई करके छत्तीसगढ़ सरकार को फायदा क्यों नहीं पहुंचा रही है जिम्मेदार विभाग उत्तर प्रदेश से गाड़ियां आ रही हैं ओबर लोड रामानुजगंज कोई बलरामपुर जा रही है अंबिकापुर जा रही है वार्डफनगर छेत्र में आ रही है उनके बिरुधकार्रवाई जल्द से जल्द होना चाहिए काहे की इसमें हम लोग गरीब मारे जाते हैं

बड़े लोग मुनाफा कमांतेहैं उसमें हम लोग को दिक्कत होता है इसलिए कार्रवाई जरूरी होना चाहिए प्रतिदिन उत्तर प्रदेश से 15 से 20 ट्रक ओवरलोड इटा बिना कागज पत्तर के अवैधानिक तरीके से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है

जिसकी सूचना वार्डफनगर एसडीम एवं बलरामपुर के कलेक्टर महोदय को दूरभाष के माध्यम से कई कई बार संज्ञान में डालने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना भ्रष्टाचार को खुली छूट देने जैसा प्रतीत हो रहा है इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय परम आदरणीय विष्णु देवता जी से हाथ जोड़कर निवेदनहै कि रोक लगाने की महान कृपा किया जाए वार्डफनगर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय क्लिपर 28 डिजिटल मीडिया बलरामपुर छत्तीसगढ़…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here