spot_img
HomeBreakingWomens Asia Cup 2022 : टीम इंडिया ने जीता एशिया कप का...

Womens Asia Cup 2022 : टीम इंडिया ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया…

Womens Asia Cup 2022 : सिलहट में खेले गए 2022 महिला एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया. खिताबी मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाज़ी मारी. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 65 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने महज़ 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं बैटिंग में स्मृति मंधाना सिर्फ 25 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 51 रनों की तूफानी पारी खेली.

Chhattisgarh: रायगढ़ जिले में एक नर हाथी की संदिग्ध मौत, छाल रेंज की घटना….

श्रीलंका से मिले 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना 17 गेंदों में 28 रनों पर खेल रही हैं. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले. वहीं हरमनप्रीत कौर सात रनों पर खेल रही हैं. शेफाली वर्मा 05 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रनों पर आउट हुईं.

Chhattisgarh: रायगढ़ जिले में एक नर हाथी की संदिग्ध मौत, छाल रेंज की घटना….

महिला टी20 एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह सबसे ज्यादा अच्छा रहा. भारत ने श्रीलंका को पहले मैच में 41 रनों से हराया. उसने मलेशिया को 30 रनों से मात दी. इसके बाद यूएई पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 104 रनों से हराया. हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान को नहीं हरा सकी. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश और थाईलैंड को हराया. भारत ने पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से मात दी थी.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img