Women’s T20 Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को 37 रन पर ढेर किया

0
254
Women's T20 Asia Cup

सिलहट: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सोमवार को यहां महिला टी20 एशिया कप में थाईलैंड को 15.1 ओवरों में 37 रन पर ढेर कर दिया। थाईलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। उसकी तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची।

भारत की तरफ से स्रेह राणा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट मेघना ंिसह को मिला। भारत पहले ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here