संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में बुधवार को पिकअप की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर पिकअप से टाइल्स अनलोड कर रहा था। तभी चालक ने पिकअप को बैक कर दिया और मजदूर उसी के नीचे दब गया। हादसके बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला।
पुरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। सरखोर गांव निवासी राकेश आर्मो अमरपुर रोड स्थित पानी टंकी के पास दुकान में टाइल्स लोड और अनलोड करने का काम करता था। वह बुधवार को भी राकेश अपने साथियों के साथ पिकअप से टाइल्स अनलोड कर रहा था। इसी दौरान पिकअप बैक होने लगी और राकेश उसके व दीवार के बीच में दब गया।
आसपास के लोगों ने किसी तरह पिकअप वाहन को आगे कर दबे राकेश को बाहर निकाला।
उसे पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।