world Cup IND vs AUS Final : दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं, बोले- पूरा देश आपके साथ

0
332
world cup IND vs AUS Final: Delhi CM Kejriwal congratulated Team India, said - the whole country is with you

world Cup IND vs AUS Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप (world Cup) का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची है। इस मैच पर दुनिया भर के फैंस की नजरें बनी रहेंगी। भारत ने जहां दो बार विश्व कप का खिताब जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार की विश्व चैंपियन रह चुकी है।

इसे भी पढ़ें :-‘धूम’ के निर्देशक संजय गढ़वी का निधन, Heart Attack से हुई मौत

आज खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, हर भारतवासी दिल से यही प्रार्थना कर रहा है कि भारत फिर से विश्व विजेता बन जाए। आम जनता से लेकर नेता , अभिनेता तक हर कोई भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं।

इसे भी पढ़ें :-World Cup Final : जब ‘फ्री फिलिस्तीन’ की टी शर्ट पहनकर बीच मैदान में पहुंचा फैन..पहुंचा विराट के करीब

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘विश्व कप फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं। अपनी ताकत दिखाएं, अपना सर्वश्रेष्ठ खेलें, अपनी जीत की लय बनाए रखें और इतिहास बनाएं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here