spot_img
HomeUncategorizedफ़िटनेस को लेकर जवानों की चिंता हुई दूर, अबूझमाड़ की सुरक्षा में...

फ़िटनेस को लेकर जवानों की चिंता हुई दूर, अबूझमाड़ की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए पुलिस ने खोली जिम

नारायणपुर : आज दिनाँक 16.11.2022 को अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत थाना ओरछा में नारायणपुर पुलिस ने कामर्शियल लेवल का जिम खोला है। क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण जवानों को फिजिकल एक्टिविटी करने में समस्या का सामना करना पड़ता था,

अब थाना में ही जिम खुल जाने से जिला पुलिस बल, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय बल के सैकड़ों जवानों को फिजिकली फिट रहने में मदद मिलेगी।

परीक्षा में असफल होने को लेकर युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की

जिम के शुभारंभ के दौरान आईएएस ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), आईएएस देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), आईपीएस पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), डीएसपी अभिषेक पैकरा (एसडीओपी, छोटेडोंगर),

डीएसपी विनय साहू, आरआई दीपक साव, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक उत्तम गावड़े (थाना प्रभारी, ओरछा) गुड्डू उसेंडी (सरपंच, ओरछा), बसंत लावत्रे (उप सरपंच, ओरछा) और डीआरजी कमांडर्स सहित स्थानीय जन्मप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img