योग वेलनेस सेंटर संचालक मीट का हुआ आयोजन…

0
222

नई दिल्ली: आज इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योग प्रोफेशनल्स द्वारा आनलाइन योग सेंटर मीट का आयोजन किया गया।

सत्र की शुरुआत जनरल सेक्रेटरी डा. सत्यनारायण यादव ने की। सभा में उपस्थित लोगों के परिचय के उपरांत श्री यादव जी ने IFYP की एक्टिविटीज के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में योग सेंटर संचालकों के सहयोग से योग के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार के सेमिनार, वर्कशॉप आदि का आयोजन किया जाएगा जिससे कि लोगों योग अवेयरनेस के साथ सेंटर का भी प्रचार प्रसार होगा।

श्रीमती स्वाति कुमारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कम से कम लागत में सुव्यवस्थित ब्रांडेड वर्ल्ड क्लास सेंटर कैसे स्थापित किया जाए तथा एडमिनिस्ट्रेशन व मार्केटिंग के खर्चों को नियंत्रित रखते हुए कैसे ज्यादा से ज्यादा आउटपुट प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योग प्रोफेशनल्स को योग का प्रचार प्रसार केवल मानिटरी लाभ के लिए नहीं करना चाहिए योग विशेषज्ञों को सेवा, स्पिरिचुअल व सामाजिक हित को भी ध्यान में रखना चाहिए।

प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सत्र के दौरान प्रत्येक विषय पर खुलकर चर्चा की। अनिल गोरगावकर, मनीषा जी, कार्तिकेयन जी, संध्या जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा कहा कि इस विषय पर कई मीटिंग करके शीघ्रता से क्रियान्वित किया जाए।

संस्थान के अध्यक्ष श्री सदानन्द जी ने सबके प्रश्नों के उत्तर दिए और कहा कि सभा में उपस्थित सभी लोगों से विधिवत विचार-विमर्श के उपरांत इसकी विस्तृत रूप से कार्ययोजना तैयार कर लागू किया जाएगा शीघ्र ही द्वितीय योग सेंटर मीट का आयोजन किया जाएगा।

सभा के अंत डा सत्यनारायण यादव जी ने सबको थन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब एक दूसरे के संपर्क में रहते हुए शीघ्रता से इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here