Bhagwa Mamala: योगगुरु बाबा रामदेव का इस कार्टून से मचा बवाल, मुकदमा दर्ज…

0
230

अभिनेता शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के गाने बेशर्म रंग को लेकर मचे बवाल के बीच योगगुरु बाबा रामदेव का एक कार्टून इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। मामले में केस भी दर्ज किया जा चुका है।

बाबा रामदेव के एक शिष्य ने अश्लील कार्टून बनाकर प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में कार्टूनिस्ट और रिपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन दिनों पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच एक कार्टून इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें भगवा लंगोट पहने बाबा रामदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आलिंगन करते दिखाया गया है।

इस पर बाबा रामदेव के शिष्य रमन पंवार निवासी कनखल ने इंस्पेक्टर मुकेश चौहान को शिकायत देकर बताया कि हेमंत मालविया नाम के एक कार्टूनिस्ट ने योगगुरु बाबा रामदेव के गंदा कार्टून बनाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर गंदी और भद्दी टिप्पणी भी लिखी हुई है। आरोप है कि हेमंत मालविया के बनाए गए पोस्टर को रिपोर्टर गजेंद्र रावत निवासी नेहरु कालोनी, देहरादून ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। इस पोस्ट पर बाबा रामदेव को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here