325 पौव्वा देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, साइबर सेल व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
274
325 पौव्वा देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, साइबर सेल व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार
बालोद। बालोद पुलिस को मुखबिर से ग्राम पाकुरभाट आर.टी.ओ ऑफिस के सामने मेन रोड के पास आरोपी जमीर खान पिता बब्बर खान वार्ड क्र 7 जवाहर पारा बालोद के द्वारा पुरानी स्कुटी से 03 नग राजश्री बैग में देशी शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस व साइबर सेल की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच आरोपी को घेराबंदी में पकड़कर उनका बैग चेक किया गया.

इस दौरान तीनों बैग में रखे 325 पौव्वा देषी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम.एल जुमला 58.500 बल्क लीटर शराब बरामद किया, जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बालोद में अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 34(2) कायम कर विवेचना किया जा रहा है।

जिले में अवैध शराब बिकी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस विभाग के आला अधिकारी व साइबर सेल टीम के साथ थाना की टीम कवायद में जुटी हुई है ऐसे में यह एक बड़ी कार्यवाही मानी जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here