spot_img
Homeबड़ी खबरपरीक्षा में असफल होने को लेकर युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की

परीक्षा में असफल होने को लेकर युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने बुधवार को लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार, युवक अजीत यादव (23) प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने से अवसाद में था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रमोद कुमार ने कहा कि युवक अजीत यादव (23) के पिता शिव प्रताप यादव पनकी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि युवक के पिता ने इस संबंध में जानकारी पुलिस को दी।

डीसीपी ने कहा, “हमें परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया कि अजीत पिछले दो वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा दे रहा था, लेकिन वह इसे उत्तीर्ण नहीं कर सका और इससे वह गंभीर अवसाद में था।”

उन्होंने बताया कि अजीत ने अपने चाचा अजय पाल की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि अजय पाल सेना में कार्यरत हैं और छुट्टी पर घर आए थे। कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img