नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए दो नवंबर का दिन बेहद खास है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे की भिड़ंत नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के साथ है. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पारी का आगाज करते हुए जिम्बाब्वे को पहला झटका सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवीरे के रूप में लगा है. मधेवीरे नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच गेंद में महज एक रन बनाकर पॉल वेन मीकरेन की गेंद पर बोल्ड हुए हैं.
बात करें ग्रुप बी में सभी टीमों की स्थिति के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका अपने तीन मुकाबलों में दो जीत और एक मैच रद्द होने की वजह से पांच अंको (+2.772) के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं भारतीय टीम अपने तीन मुकाबलों में दो जीत एवं एक हार के साथ चार अंक (+0.844) लेकर दूसरे, बांग्लादेश अपने तीन मुकाबलों में दो जीत एवं एक हार के बाद चार अंक (-1.533 ) लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है.
इसके अलावा चौथे स्थान पर जिम्बाब्वे, पांचवें स्थान पर पाकिस्तान और छठवें स्थान पर नीदरलैंड्स की टीम स्थित है. जिम्बाब्वे को अपने तीन मुकाबलों में एक हार और एक जीत मिली है. इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ उनका एक मुकाबला रद्द हुआ है. जिम्बाब्वे के तीन अंक (-0.050) हैं.