नई दिल्ली : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी. वाहन में करीब 26 यात्री सवार थे. जिसमें से 14 की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं . SDRF और पुलिस की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें :-Odisha : मुख्यमंत्री माझी ने स्वास्थ्य विभाग को रायगढ़ में डिप्थीरिया के प्रसार को रोकने का निर्देश दिया
जानकारी के मुताबिक जिस समय ये दुर्घटना हुई उस समय ट्रैवलर में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे और ये ट्रैवलर नोएडा से लोगों को लेकर श्रीनगर की तरफ जा रहा था. इसी बीच टेम्पो ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क किनारे में गहरी खाई में गिर गया. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए शोक जताया है.
#WATCH | Uttarakhand: 8 people died when a tempo traveller fell into a deep gorge near Badrinath Highway in Rudraprayag. Rescue operation underway.
(Video: SDRF) pic.twitter.com/vBAQCnioyO
— ANI (@ANI) June 15, 2024
घटना की जानकारी देते हुे गढ़वाल के करण सिंह नागन्याल ने कहा, ‘रुद्रप्रयाग पुलिस अधिक्षक मौके पर हैं. टेम्पो ट्रैवलर नोएडा(यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी. ये 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के बाद मौके पर कई शव बरामद किए गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, गंभीर स्थिति में कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चालक गंभीर रूप से घायल है. इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि वाहन में कितने लोग सवार थे. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.’
इसे भी पढ़ें :-प्रतापपुर में हुआ जिला सहकारी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
#WATCH | IG Garhwal, Karan Singh Nagnyal says, "Rudraprayag SP is on the spot…The tempo traveller was coming from Noida (UP) towards Rudraprayag…It fell into a 150-200 metre deep gorge. 7 bodies have been recovered. 9 people were rushed to the hospital during which 1 of them… https://t.co/CcgQnJzxMC pic.twitter.com/69JfRdE2aL
— ANI (@ANI) June 15, 2024
इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक खबर मिली है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी हेल्थ सेंटर पर इलाज के लिए भेज दिया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’