पंचायत सचिव समेत 5 निलंबित, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त, 4 कर्मचारियों को नोटिस

0
288
Chhattisgarh: Patwari suspended in fake nomination case

भोपाल: मध्य प्रदेश में लापरवाही पर फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने पर 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।कलेक्टर ने बीआरसी कटठीवाड़ा में पदस्थ एमडीएम प्रभारी, स्थापना प्रभारी सहित दो बीएसी को निलंबित करने के आदेश दिए।वही निर्देश दिए कि काम में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी,ऐसा करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान में लापरवाही और अनियमितताएं पाए जाने पर ग्राम पंचायत बिजौरी, जनपद पंचायत सोहागपुर के सचिव प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।वही ग्राम पंचायत बिजौरी के रोजगार सहायक अटलबिहारी यादव की सेवाएं समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

उमरिया के कृषि विभाग के उप संचालक खेलावन डेहरिया को शासकीय कार्यों में अनियमितता और वित्तीय अनियमितता के कारण कमिश्नर शहडोल संभाग ने निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में खेलावन डेहरिया का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक कृषि विभाग शहडोल संभाग शहडोल बनाया है।उमरिया कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर खेलावन डेहरिया को आयुक्त शहडोल संभाग ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here