व्हाट्स ऐप और फेसबुक को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, CCI जांच की अर्जी खारिज…

0
281

दिल्ली. व्हाट्स ऐप और फेसबुक को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. व्हाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सीसीआई यानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच जारी रहेगी.

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने CCI जांच के खिलाफ फेसबुक और  व्हाट्सएप्प की अर्जी को खारिज कर दी है. इससे पहले, सिंगल बेंच ने भी दोनो की याचिका को खारिज कर दिया था. इसके खिलाफ व्हाट्सएप्प और फेसबुक ने हाई कोर्ट की डबल बेंच के सामने अर्जी लगाई थी.

दरअसल पिछले साल जनवरी में सीसीआई ने व्हॉट्सएप की नई निजता नीति की जांच का आदेश दिया था, जिसका व्हॉट्सएप और फेसबुक ने विरोध किया था. पिछले साल अगस्त महीने में ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए आईटी नियमों  को चुनौती देते हुए फेसबुक और व्हाट्सऐप की ओर से दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा था.

नए नियम के तहत मैसेजिंग ऐप के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि किसी मैसेज की शुरुआत किसने की है. याचिकाओं के जरिए नए नियमों के इस आधार पर चुनौती दी गई थी कि वे निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और असंवैधानिक हैं. अब मामला हाईकोर्ट की डबल बैंच में लंबित था और कोर्ट ने जांच के खिलाफ दी गई याचिका को खारिज कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here