spot_img
HomeBreakingमणिपुर : JDU के 5 पूर्व विधायक जेपी नड्डा की मौजूदगी में...

मणिपुर : JDU के 5 पूर्व विधायक जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: मणिपुर से जदयू को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के संग आए JDU के 5 पूर्व विधायक आज रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हो गए.

बता दें कि मणिपुर के पांच विधायक जदयू छोड़कर शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे. प्रदेश में पार्टी के छह विधायक थे. जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी.

CG News : कबीरधाम जिले के सेजेस स्कूलो मे ’चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद

मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए जनता दल (यूनाइटेड) के पांच विधायकों का कल शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा देवी ने गर्मजोशी से स्वागत किया था.

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विधायक और महत्वपूर्ण हस्तियां भाजपा का समर्थन करती रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व के प्रति लोगों के प्यार और विश्वास को दर्शाता है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मौलवी की गिरफ्तारी, मस्जिद से आतंकी और जासूसी रैकेट चलाने का आरोप

विधायकों के भाजपा का दामन थामने से नाराज जद (यू) ने शनिवार को कहा था कि वह दलबदल पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. जदयू की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. बीरेन ने कहा कि पार्टी पांच विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करेगी क्योंकि उनका कदम संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img